Video: महिला का गोबर के उपले बनाने का यह अनोखे अंदाज देख हैरान रह जाएंगे
Jul 01, 2022, 12:21 PM IST
Video: सोशल मीडिया पर अकसर मज़ेदार वीडियो वायरल होते रहते है जो हैरान और चौकाने वाले होते हैं. ऐसी ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. वीडियो में हम एक महिला को गोबर के उपले बनाते हुए देख सकते हैं. गोबर के उपले बनते तो आपने बहुत देखें होंगे लेकिन आपने ऐसा गोबर का उपला बनते नही देखा होगा. महिला गोबर को बॉल की तरह हवा में उछालकर उपले बनाते दिख रही हैं. महिला यह उपले बनाने का अनोखा अंदाज़ देख लोग हैरान हो रहे हैं. इस वीडियो को आईएएस अधिकारी अवनीश शरण (IAS Awanish Sharan) ने शेयर किया है. वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है- बॉस्केटबॉल टीम इन्हें ढूंढ रही है. आप भी देखें वीडियो.