अग्रेशन के शिकार हो रहे हैं नौजवान?, जानें क्या हो सकती हैं इस ख़ौफ़नाक ग़ुस्से की वजह
यासमीन Nov 25, 2022, 16:23 PM IST Aggression in Youth: ऐसे कई मामले मुल्क में सामने आ रहे हैं, जहां नौजवान किसी ना किसी संगीन जुर्म में मुलव्विस होते हैं. ऐसी ख़बरों के बाद सवाल ये उठता है कि क्या आज के नौजवान अग्रेशन का शिकार हो रहे हैं. बड़े बुज़ुर्ग हमेशा कहते हैं ग़ुस्से में किया गया काम हमेशा ग़लत होता है. इसलिए गुस्से को पी जाओ और सब्र और तहम्मुल से काम लो पर शायद बहुत से नौजवान इन नसीहतों को भूल जाते हैं. इसलिए नौजवानों में दिन बा दिन जरायम की ख़बरें बढ़ रही हैं. इस शदीद गु़स्से के पीछे की वजह क्या हो सकती है. क्या इस अग्रेशन पीछे दिमाग़ी सेहत से जुड़ी ख़ास वजह हो सकती है? एक्सपर्ट का कहना है कि आज के नौजवानों में तेज़ गु़स्सा या अग्रेशन होने की वजह उम्मीदों का बढ़ना है, समाजी दबाव, और अपनी पहचान बनाने की चाहत है, जिनके पूरा नहीं होने की वजह से नौजवानों में अग्रेशन बढ़ रहा है. इसके अलावा मूड से जुड़े डिसऑर्डर भी अग्रेशन की वजह बनते हैं, जो लोग बायपोलर होते हैं, वे अक्सर अग्रेसिव हो जाते हैं. इस मामले की पूरी जानकारी के लिए देखें वीडियो.......