Video: युवकों ने मचाई उत्पात, किया मार पीट, देखें वीडियो
Jun 28, 2022, 14:58 PM IST
Video: लखनऊ के इंदिरानगर में मुंशी पुलिया स्थित मिनी कैफे के पास दो दर्जन युवकों ने खूब उत्पात मचाया. मामूली विवाद पर एक युवक को लाठी-डण्डों से इतना पीटा कि कई डण्डे टूट गये. युवकों का उत्पात देख आस पास के घरों में दहशत फैल गई. इसका वीडियो वायरल होने पर पुलिस पहुंची पर हमलावर फरार हो चुके थे. घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. विनय का किसी बात पर तकरोही के अनुज यादव व प्रिंस यादव से झगड़ा हो गया था. देखें वीडियो