Jamshedpur: जमशेदपुर में नौकरी के नाम पर हो रहा है युवाओं के साथ धोखा!
Dec 24, 2022, 12:27 PM IST
Jamshedpur News: जमशेदपुर में युवाओं को गैलेक्सी टेक्निकल संस्थान के लोग खुलेआम विदेश में नौकरी देने के नाम पर कई लाख रुपये ठगे चुके हैं . करीब 40 लोगों का पैसा लेकर फरार होने का मामला भी सामने आया है. एक आरोपी को लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है. जमशेदपुर के भोले भाले लोगों को विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी किया गया है. पीड़ित लोगों ने गैलेक्सी कंसलटेंसी के संचालक साधन पांडा को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. साधन के कार्यालय से 13 पासपोर्ट भी बरामद किए गए हैं. साकची पुलिस साधन से पूछताछ कर रही है. मामले को लेकर पीड़ित शाहनवाज अहमद ने बताया कि साधन के कार्यालय में दीपक और जुबैर के अलावा एक महिला भी काम करती है. कार्यालय में विदेशों में नौकरी दिलाने का काम किया जाता है, जिसका कार्यालय साकची के शताब्दी टावर के चौथे मंजिल में है. उसने दुबई में नौकरी के लिए कंसलटेंसी के लिए 30 हजार रूपए दिए थे. इसके अलावा फैज अहमद, शकील अहमद, फहाद तनवीर और कासिफ अली के अलावा कई लोगों से रुपए लिए थे. कुल मिलकर 5 से 6 लाख रुपये लिए गए पर जब भी उसे नौकरी के बारे में पूछा जाता तब वह टाल देता. आज उसे पकड़कर पुलिस को सौंप दिया गया. इधर साधन ने बताया कि उसने दीपक और जुबैर को अपने कार्यालय में जगह दी थी. उन्होंने ही जॉब दिलाने के लिए रुपए लिए थे. फिलहाल वह फरार चल रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.