Video: गहरे समुद्र में शख्स ने बजाया पियानो, म्यूजिक सुन लोग हुए हैरान
Dec 15, 2022, 11:33 AM IST
Viral Video: इन दिनों इंटरनेट पर बहुत ही अलग-अलग चीजों के वीडियो वायरल हो रहे हैं. इन दिनों इंटरनेट पर पियानों बजाने का एक वीडियो छाया हुआ है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स समुद्र में पियानो बजा रहा है. पियानो से बेहतरीन धुन आ रही है. शख्स के साथ सांस लेने के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर भी है. वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर Joe Jenkins नाम के यूजर ने शेयर किया है. पोस्ट के कैप्शन में लिखा है कि 'I Played under the sea,'. आप भी देखें वीडियो.