MotoGP: पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह ने की MotoGP की भविष्यवाणी, बताया क्या होगा MotoGP का भारत में भविष्य!
Sep 25, 2023, 16:18 PM IST
MotoGP in India: MotoGP Bharat का आज आखिरी दिन है. इस मौके पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ नोएडा स्थित बुद्ध इंटरनेशन सर्किट पहुंचे और उन्होंने इस MotoGP का फ्लैग-ऑफ किया. इस मौके पर कई और हस्तियां भी नजर आई है. इनमें से एक भारतीय पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह भी इस MotoGP का फाइनल देखने पहुंचे. युवराज ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि ये बहुत अच्छी बात है कि पहली बार MotoGP की मेजबानी भारत कर रहा है. मैं उम्मीद करता हूं कि इस साल से भी ज्यादा लोग अगले साल इस MotoGP को देखने पहुंचे.