T20 World Cup: चहल ने मैच के दौरान अंपायर को जड़ा मुक्का; वीडियो वायरल
Oct 31, 2022, 19:35 PM IST
T20 World Cup 2022: टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड में अच्छा परफॉर्म कर रही है. लेकिन साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए मैच में टीम को हार का सामना करना पड़ा. साउथ अफ्रीका ने भारतीय क्रिकेट टीम को 5 विकेट्स से शिकस्त दी है. इस दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. वीडियो में भारतीय बेहतरीन गेंदबाज़ युजवेंद्र चहल अंपायर के साथ मस्ती करते नज़र आ रहे हैं. वह पहले अंपायर को किक मारने का एक्ट करते हैं और फिर उनको धीरे से पंच दिखाकर से डराते हैं. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी शेयर किया जा रहा है. जानकारी के लिए बता दें युजवेंद्र चहल की जगह रविचंद्रन अश्विन को मौका दिया गया है.