शिरडी साईं बाबा की भक्ति में डूबे जहीर खान, पत्नी सागरिका भी आई नजर!
Zaheer Khan: भारतीय पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में जहीर खान अपनी पत्नी सागरिका के साथ शिरडी साईं बाबा की भक्ति में डूबे नजर आ रहे हैं. इस दौरान मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए जहीर खान ने कहा कि "मेरा जन्म स्थान श्रीरामपुर है तो शिरडी से मेरा करीबी रिश्ता है. जब भी मैं यहां क्रिकेट खेलता था तो यहां जरूर आता था. मैंने यहां कई टूर्नामेंट भी खेले हैं. जब भी हमें मौका मिलता था तो हम यहां बाबा के दर्शन करने जरूर आते थे." उन्होंने कहा कि मेरी पत्नी सागरिका की भी साईं बाबा में काफी भक्ति है. देखें वीडियो