Zee Media के CEO अभय ओझा ने बताया कंपनी में काम करने के लिए क्यों जरूरी है मानसिक शांति?
Oct 10, 2023, 17:49 PM IST
Global Mindcare Conclave: Zee Media के CEO अभय ओझा ने Global Mindcare Conclave 2023 में बात करते हुए 'संवाद' की विशेषता पर रौशनी डाली. उन्होंने कहा कि संवाद एक ऐसी चीज है, जिसमें हर तरह की समस्या का समाधान है. यहां One Way Communication नहीं है. बहुत सी कंपनी में Feedback Policy होती है. संवाद के जरिए कोई भी कर्मचारी किसी से भी अपने दिल की बात कर सकता है. सुने