हिंदुस्तान की तारीख में पहली बार मीडिया के ज़रिए `शिकायत मेला`, सिर्फ ZEE SALAAM पर
Jul 10, 2021, 08:53 AM IST
सिस्टम सताए, हमें बताएं. हालात सताए, हमें बताएं. डर सताए, हमें बताएं. अफसर सताए, हमें बताएं. करप्शन सताए, हमें बताएं, कोई सताए, हमें बताएं. करें हक की बात हमारे साथ. हिंदुस्तान की तारीख में पहली बार मीडिया द्वारा आयोजित शिकायत मेला. सिर्फ जी सलाम पर.