ज़मानत मिलने के बाद भी 4 दिन तक जेल में रहेंगे आर्यन खान, जानिए क्या है वजह
बता दें कि बुधवार को अदालत ने दोपहर करीब 3 बजे सुनवाई शुरू की थी जो करीब पौने 6 बजे तक चलती रही. बुधवार को अदालत में NCB ने कहा कि जांच में खुलासा हुआ है कि आर्यन खान अपने करीबी दोस्त अरबाज मर्चेंट से अक्सर ड्रग्स खरीदता था.
नई दिल्ली: ड्रग्स मामले में कानूनी कार्रवाई का सामना कर रहे बॉलीवुड सुपर स्टार शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) की जमानत पर बुधवार को अदालत ने फैसला सुरक्षित रख लिया था. आज यानी गुरुवार को अदालत अपना फैसला सुनाएगी. लेकिन क्या आप जानते हैं कि अगर आज अदालत से आर्यन खान को जमानत मिल भी जाती है तो उन्हें 4 दिन तक अभी जेल में ही रहना होगा.
हमारी सहयोगी वेबसाइट के मुताबिक शनिवार और रविवार को अदालत बंद रहेगी, जिसकी भरपाई 23 व 27 अक्टूबर को की जाएगी. इसके अलावा कोर्ट शुक्रवार और सोमवार को भी पब्लिक हॉलीडे की वजह से बंद रहेगा. इस हिसाब से कुल चार दिन के लिए कोर्ट बंद रहेगा. ऐसे में आर्यन खान की ज़मानत अगर हो भी जाती है तो उन्हें कम से कम 4 दिन और जेल में काटना पड़ेगा.
यह भी पढ़ें: शाहरुख के बेटे आर्यन को पसंद नहीं आया जेल का खाना, कैंटीन से खरीदकर खा रहे हैं ये चीज
बता दें कि बुधवार को अदालत ने दोपहर करीब 3 बजे सुनवाई शुरू की थी जो करीब पौने 6 बजे तक चलती रही. बुधवार को अदालत में NCB ने कहा कि जांच में खुलासा हुआ है कि आर्यन खान अपने करीबी दोस्त अरबाज मर्चेंट से अक्सर ड्रग्स खरीदता था. अरबाज मर्चेंट को भी मामले में गिरफ्तार किया गया है. NCB की तरफ से वकील एडिशनल सॉलिसिटर जनरल अनिल सिंह ने बुधवार को कोर्ट में दावा किया कि आर्यन और उनके साथियों की चैट से पता चलता है कि भारी तादाद में ड्रग्स की खरीदी की गई.
इसके अलावा इस मामले में आज महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक ने भी बड़ा बयान दिया है. उन्होंने NCB को घेरे में लेते हुए कहा कि नॉर्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) तंबाकू और गांजे में फर्क नहीं कर पाती. मेरे दामाद को छोठे केस में फंसाया गया. उन्होंने कहा कि 200 किलो गांजा बताया गया था, बस साढ़े सात ग्राम मारिजुआना साहिस्ता फर्नीचरवाला के पास से मिला था.
ZEE SALAAM LIVE TV