नई दिल्लीः मां अपने बच्चों के लिए क्या नहीं करती है? खुद भूखी रहकर भी बच्चों के खाने का इंतजाम जरूर करती हैं, लेकिन कोई मां अपने ही बच्चे को खाना न दे और खना देकर फिर उसे छीन ले तो सोचिए उस बच्चे पर क्या असर होगा. ऐसा ही एक मां का सताया बच्चा बिहार के सीतामढ़ी में मां की शिकायत लेकर थाने पहुंच गया है. बच्चे का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. 



COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पुलिस वाले को सुनाई मां की जुल्म की कहानी 
यह वीडियो बिहार के सीतामढ़ी का बताया जा रहा है. बच्चा रो रोकर पुलिस वालों के सामने अपनी मां के अत्याचार की कहानी बयान कर रहा है. बच्चा चन्द्रिका मार्केट गली के निवासी संदीप गुप्ता का आठ वर्षीय पुत्र शिवम कुमार बताया जा रहा है. वह चौथी क्लास का छात्र है. इस वीडियो में शिवम ने बता रहा है कि जब वह अपनी मां सोनी देवी से खाना मांगने गया तो उसने उसकी पीटाई की. उसकी मां उसे वक्त पर खाना भी नहीं देती है. बच्चे की बात पर थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने पहले उसे खाना खिलाया और समझा बुझाकर परिजनों को सौंप दिया है.


मां ने आरोपों से किया इंकार 
पुलिस के मुताबिक, बच्चे का पिता घर पर नहीं रहता है. वहीं किसी दूसरे प्रदेश में नौकरी करता है. वहीं, मां ने बच्चे पर किसी तरह के जुल्म से इंकार किया है. मां ने बताया है कि जब वो बदमाशी करता है तो कभी कभार वह उसे डांट देती है, और खाना नहीं देने की धमकी देती है. इस मामले में पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है. हालांकि वीडियो वायरल होने के बाद लोग तरह-तरह से अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कुछ लोग मां को निशाने पर ले रहे हैं, तो वहीं कुछ लोग बच्चे को काफी चालाक बता रहे हैं. लोग मान रहे हैं कि इतनी छोटी उम्र में अपनी ही मां की शिकायत लेकर पुलिस थाने में पहुंचना किसी आम बच्चे का काम नहीं हो सकता है. इस मामले में पुलिस को छानबीन करनी चाहिए. 


ऐसी ही दिलचस्प खबरों के लिए विजिट करें zeesalaam.in