Viral Video: 20 साल की उम्र में फटी जींस और क्रॉप टॉप में अवनीत ने किया डांस; यूजर हुए घायल
Viral Video: बॉलीवुड एक्ट्रेस अवनीत कौर ने फटी जींस और क्रॉप टॉप में बेहतरीन डांस किया है. उनके मूव्स लोगों को घायल कर रहे हैं. उनकी वीडियो पर यूजर बेहतरीन कमेंट कर रहे हैं.
Viral Video: अवनीत कौर बॉलीवुड की उन एक्ट्रेसेस में शुमार होती हैं जिन्हें एक्टिंग के साथ-साथ बहुत अच्छी डांस आती है. अवनीत कौर को जितनी एक्टिंग पसंद है उतनी ही उन्हें डांस भी पसंद है. उन्होंने अपना करियर डांस से ही शुरू किया था. अवनीत बचपन में डांसिग शो 'डांस इंडिया डांस लिल मास्टर्स', 'झलक दिखला जा 5' जैसे शो में हिस्सा लिया करती थीं. उनका डांस करने का शौक अभी भी बरकरार है. वह डांस करने का कोई मौका नहीं छोड़ती हैं. अवनीत कौर का डांस करते हुए एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है.
देखें वायरल वीडियो:
वीडियो में क्या है?
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही पोस्ट में देखा जा सकता है कि अवनीत कौर क्रॉप टीशर्ट में हैं. उन्होंने पिंक कैप पहनी हुई है. इसके बाद वह बेल्ली डांस कर रही है. अवनीत ने बहुत से सावधानी से बेल्ली डांस करने की कोशिश की है. डांस करते हुए अवनीत ने चेहरे से बेहतरीन एक्सप्रेशन दिए हैं. वीडियो में उनका कर्वी फिगर देखते ही बनता है. अवनीत ने ये डांस उस वक्त किया था जब वह महज 20 साल की थीं.
यह भी पढ़ें: Viral Video: 48 की उम्र में मल्लिका शेरावत ने जिम में बहाया पसीना; यूजर ने दे दी नसीहत
यूजर ने किए बेहतरीन कमेंट
अवनीत ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि "मैं ये डांस इसलिए कर रही हूं क्योंकि मुझे बेली डांस पसंद है." अवनीत कौर के इस वीडियो को यूजर ने बहुत पसंद किया है. वीडियो को 5 मिलियन लोगों ने देखा है. इस वीडियो पर 3 लाख से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं. इस वीडियो पर कई यूजर ने बेहतरीन कमेंट किए हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है कि "अवनीत आप बहुत क्यूट को." एक यूजर ने लिखा है कि "आप लिल चैंम्पस से अच्छा डांस करती हो." एक यूजर ने कहा है "सुपर से ऊपर".
कौन हैं अवनीत?
आपको बता दें कि अवनीत पंजब हैं. उन्होंने 'डांस इंडिया डांस लिल मास्टर्स' और 'झलक दिखला जा 5' जैसे शो में डांस किया. इसके बाद उन्होंने टीवी की दुनिया में नाम कमाया. उन्होंने 'चंद्रा नंदिनी' और 'आलादीन: नाम तो सुना होगा' जैसे सीरियल में काम किया. उन्होंने बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ 'टीकू वेड्स शेरू' के साथ फिल्म की.