Shama Sikandar Video: पिंक ड्रेस में शमा सिकंद के डांस पर यूजर ने लुटाया प्यार; जमकल वायरल हो रहा वीडियो
शमा सिकंदर बॉलीवुड की बेहतरीन एक्ट्रेस हैं. उन्होंने बॉलीवुड के साथ अंग्रेजी सिनेमा में भी काम किया है. फिलहाल वह अपनी शादीशुदा जिंदगी इंजॉय कर रही हैं. शमा सिकंदर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. वह यहां अपनी जिंदगी से जुड़ी हर अपडेट देती हैं.
Shama Sikandar Video: शमा सिकंदर बॉलीवुड की बेहतरीन एक्ट्रेस हैं. उन्होंने बॉलीवुड के साथ अंग्रेजी सिनेमा में भी काम किया है. फिलहाल वह अपनी शादीशुदा जिंदगी इंजॉय कर रही हैं. शमा सिकंदर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. वह यहां अपनी जिंदगी से जुड़ी हर अपडेट देती हैं. वह अक्सर यहां अपनी शानदार वीडियो डालती रहती हैं. शमा ने काफी पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो डाली, जो काफी वायरल हुई.
यहां देखें वायरल वीडियो
वीडियो में क्या है?
इस वीडियो में पिंक कलर का वन पीस पहना हुआ है. यह ड्रेस काफी रिवीलिंग है. इस वीडियो में शमा शिकंदर परदे से खेलती हुई नजर आ रही थीं. वह मुस्कुराते हुए बेहतरीन एक्प्रेशन दे रही थीं और परदों के बीच डांस कर रही थीं. इस दौरान वह कई बार ऊप्स मूमेंट का शिकार भी हुई थीं. शमा सिकंदर ने ये वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा था कि "क्या आप ने कभी अपने पर्दे से ऐसा इश्क किया है. अगर किया है तो यहां इसे लाइक करें."
यह भी पढ़ें: Viral Video: गरबा डांस करते हुए लड़के ने किया अनेखा काम; हैरत में पड़ गए यूजर
यूजर को पसंद आई वीडियो
शमा सिकंदर की ये अदा कई यूजर को पसंद आई. यूजर ने उनके वीडियो पर प्यार बरसाया था. हजारों यूजर ने उनकी इस वीडियो को लाइक किया. इसी के साथ हजारों यूजर ने इस वीडियो पर कमेंट किया है. ज्यादतर यूजर ने इस वीडियो पर दिल और फायर कमेंट किया है. एक यूजर ने लिखा कि "मजा आ गया." एक दूसरे यूजर ने लिखा कि "आप बहुत खूबसूरत हैं, आपकी स्माइल बहुत खूबूसरत है." एक और यूजर ने लिखा है कि "मैं आपको सलाम करता हूं, ये नया इंडिया है."
शमा सिकंदर के फॉलोवर्स
शमा सिकंदर की सोशल मीडिया पर काफी फैन फालोइंग है. उनको सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर 3.2 मिलियन लोग फॉलो करते हैं. उन्होंने साल 2022 में अमेरिका के कारोबारी जेम्स मिलर से शादी की है. वह अक्सर उनकी वीडियो सोशल मीडिया पर डालती रहती हैं.