अभी खत्म नहीं होगा किसान आंदोलन, Rakesh Tikait ने ट्वीट कर रखी यह मांगें
प्रधानमंत्री मोदी के ज़रिए किए गए इस बड़े ऐलान के बाद आप भी सोच रहे होंगे कि अब दिल्ली में लंबे अरसे से चल रहा प्रदर्शन अब खत्म हो जाएगा. अगर आप यही सोच रहे हैं तो फिर गलत है.
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने आज यानी गुरु पर्व और कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर बड़ा देश को संबोधित करते हुए तीनों खेली कानूनों को वापस ले लिया है. इस दौरान पीएम मोदी ने देशवासियों से माफी मांगते हुए कहा कि मैं क्षमा चाहता हूं कि हमारी तपस्या में कोई कमी रह गई होगी. कुछ किसान भाई समझ नहीं पाए. आज गुरू नानक देव का पवित्र पर्व है, यह वक्त किसी को दोष नहीं का नहीं है. आज पूरे मुल्क को बताने आया हूं कि सरकार ने तीनों खेती कानूनों को वापस लेने का फैसला लिया है.
प्रधानमंत्री मोदी के ज़रिए किए गए इस बड़े ऐलान के बाद आप भी सोच रहे होंगे कि अब दिल्ली में लंबे अरसे से चल रहा प्रदर्शन अब खत्म हो जाएगा. अगर आप यही सोच रहे हैं तो फिर गलत है. क्योंकि किसान नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) के मन में कुछ और ही चल रहा है. दरअसल राकेश टिकैत का कहना है कि वो अभी अपना आंदोलन खत्म नहीं कर रहे हैं.
राकेश टिकैत ने किया ट्वीट
राकेश टिकैत ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए बड़ा ऐलान किया है कि,"आंदोलन तत्काल वापस नहीं होगा, हम उस दिन का इंतजार करेंगे जब कृषि कानूनों को संसद में रद्द किया जाएगा. सरकार MSP के साथ-साथ किसानों के दूसरे मुद्दों पर भी बातचीत करें."
बता दें कि 17 सितंबर 2020 को पार्लियामेंट में पास हुए इन कानूनों के खिलाफ पहले पंजाब में और फिर दिल्ली की सरहदों पर किसानों का प्रदर्शन जारी है. किसान संगठनों की मांग थी कि सरकार इन तीनों विवादिक कानूनों को वापस ले. उनका तर्क था कि इन कानूनों से किसान की कोई भलाई नहीं होने वाली बल्कि उनकी मुसीबतों को में इजाफो हा जाएगा. साथ ही किसानों का कहना था कि इस कानून के ज़रिए सरकार एमएसपी का खत्म कर देगी और उन्हं अद्योगपतियों के रहमो करम पर छोड़ देगी.
हालांकि सरकार का कहना था कि इन कानूनों के बाद कृषि के क्षेत्र में नए मौके प्राप्त होंगे साथ ही किसानों का आमदनी में भी इजाफा होगा. इसको लेकर किसान और सरकार के बीच कई दौर में बात चीत लेकिन किसान और सरकार अपनी-अपनी मांगों को लेकर अड़े और किसी भी नतीजे पर नहीं पहुंचा जा सके. जिसके बाद आज पीएम मोदी ने अचानक ही यह बड़ा फैसला लेकर सबको हैरान कर दिया है.