April Fool: सोशल मीडिया पर आए रोज़ तरह-तरह की चीजें वायरल होती रहती हैं, हाल ही में आपने कहीं देखा होगा,"नासमझ हैं वो लोग जो 8 फरवरी को प्रपोज करते हैं." शायद इसे पढ़कर आप भी सोच रहे होंगे कि ऐसा क्या है कि 8 फरवरी को प्रपोज़ करना मूर्खता है. दरअसल आज 1 अप्रैल यानी फूल्स डे है. आज के दिन दुनिया भर के लोग April Fool day मनाते हैं. इसे हिंदी ने मूर्ख दिवस भी कहा जाता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आज के दिन लोग एक दूसरे को मजाकिया तौर पर मूर्ख बनाने की कोशश करते हैं. हालांकि इस ज़िम्मेदारी भरे जीवन में आपको प्रैंक करने का मौका भले ना मिले, लेकिन मज़ेदार चुटकुले और पैगाम भेजने का तो मिल ही जाता है और लोग इसके लिए सोशल मीडिया की तरफ रुख करते हैं. 


बड़े धोखे हैं इस राह में; मेट्रीमोनियल साइट से नाइजीरियाई युवक ने महिला पत्रकार से की ठगी


ऐसे ही आज अप्रैल फूल डे पर हुआ जब कई लोगों ने एक पैगाम लिखा. इस जोक में लोगों का कहना है कि ‘नासमझ हैं वो लोग जो 8 फरवरी को प्रपोज करते हैं, समझदार तो वो लोग हैं जो 1 अप्रैल को प्रपोज करते हैं. अगर लड़की मान गई तो Cool, ना मानी तो दीदी April Fool’.


देखते ही देखते यह संदेश सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर खूब वायरल हो गया. आइए देखें कि लोगों ने अप्रैल फूल डे पर कैसे जमकर मज़े लिए.






ZEE SALAAM LIVE TV