शादी की रस्म के दौरान छत पर चढ़ी दुल्हन के छोटी बहन, बोली- कूदकर जान दे दूंगी वरना...
Jija Sali: बिहार में एक हैरान कर देने वाली शादी देखने को मिली है. जिस वक्त दूल्हा और दुल्हन शादी की रस्में शुरू करने जा ही रहे थे तो अचाक एक ट्विस्ट आता है और फिर लड़ाई-झगड़ा, पुलिस जैसी चीजों की एंट्री होती है. पढ़िए पूरी खबर
Chhapra Bihar: शादियों के दौरान आपने आपने कई तरह-तरह की हैरान कर देने वाली घटनाओं के बारे में सुना पढ़ा या फिर देखा होगा. लेकिन आज जिस तरह की खबर हम आपको बताने जा रहे वो बेहद अलग है. दरअसल एक दूल्हा अपने घर से बारात लेकर लड़की वालों के यहां जाता है और फिर वहां तय दुल्हन की छोटी बहन यानी साली से शादी कर लेता है. यह अजीबोगरीब मामला बिहार के सारण जिले के मांझी थाना का बताया जा रहा है.
जानकारी के मुताबिक रामू बीन की बड़ी बेटी की शादी शहर के रतनपुरा बिनटोली निवासी स्व. जगमोहन महतो के बेटे राजेश कुमार से 2 मई को तय हुई थी. राजेश तय समय के मुताबिक बैंड बाजे और बारात लेकर भभौली गांव पहुंच भी गया. लड़की और लड़के वालों ने मिलकर शादी की रस्में भी अदा करनी शुरू कर दी थी. यहां तक कि दूल्हा और दुल्हन ने एक दूसरे को जयमाला भी पहना भी दी थी और अब शादी के मंडप में जाने की तैयारी चल रही थी लेकिन इस बीच एक बड़ा ट्विस्ट आता है.
दरअसल जब दूल्हा और दुल्हन मंडप में जाने की तैयारी कर रहे थे इसी दौरान दुल्हान की छोटी बहन छत पर पहुंच जाती है और वहां से धमकी भरे अंदाज़ में कहती है कि अगर यह शादी हो गई तो वो छत से कूदकर जान दे देगी. यह मंजर देखकर वहां मौजूद हर कोई हैरान था. इतना देखने के बाद शादी को रस्मों को रोक दिया गया और हर आदमी एक दूसरे को देख रहा था. अचानक से खुशियों भरा माहौल सन्नाटे में तबदील हो गया था. यहां तक कि बारातियों और सरातियों के बीच हाथापाई तक की नौबत आ गई थी. इस बीच किसी ने मामले की जानकारी पुलिस को दी.
जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों परिवारे के लोगों के समाझे के बाद हालात थोड़े नॉर्मल हुए और काफी हंगामें के बाद दूल्हे की शादी दुल्हन की छोटी बहन करवा दी गई. हालांकि कुछ लोगों ने इस पूरे मामले को प्यार-मोहब्बत का मामला बताया. गांव वालों का कहना है कि लड़की का पहले से ही दूल्हे के साथ प्रेम-प्रसंग का मामला चल रहा था.
ZEE SALAAM LIVE TV