Video: Hrithik Roshan ने किया टम टम गाने पर डांस, वायरल हो रहा Video
Hrithik Roshan Dance: इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे गाने Tum Tum पर ऋतिक ने डांस किया है. आप भी देखें वीडियो.
Hrithik Roshan Dance: तमिल फिल्म Enemy का गाना Tum Tum काफी मशहूर हो चुका है. इन दिनों यह ट्रेंड में हैं. कई लोग इसे गा रहे हैं और इस पर रील बना कर इसे सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं. इस गाने से जुड़ा हुआ एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जो लोगों का ध्यान अपनी और खींच रहा है.
गाने पर ऋतिक ने किया डांस
वीडियो को Ashish Kamath नाम के यूजर ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इसमें Tum Tum गाने पर बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन डांस (Hrithik Roshan Dance) कर रहे हैं. हालांकि असल में ऋतिक रोशन ने वीडियो में दिखाए जा रहे वीडियो में 'इक पल का जीना' गाने पर डांस किया था. ये गाना फिल्म 'कहो न प्यार' का है. लेकिन इस वीडियो को एडिट कर इस पर Tum Tum गाना लगा दिया गया है. इससे ऐसा लग रहा है जैसे कि ऋतिक रोशन ने सच में इस गाने पर डांस किया हो.
यूजर को पसंद आ रहा ऋतिक का डांस
ये वीडियो 26 मार्च को सोशल मीडिया पर शेयर किया गया था. लेकिन जबसे इस गाने को पोस्ट किया गया है इस पर 8 मिलियन से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं. वीडियो पर कई यूजर ने बेहतरीन कमेंट किए हैं.
यूजर कर रहे मेजेदार कमेंट
एक यूजर ने लिखा कि 'OMG एकदम परफेक्ट है रे बाबा.' एक दूसरे यूजर ने लिखा कि "बहुत सही मैच हो रहा है." एक और यूजर ने लिखा कि "बहुत मजाकिया."
इसी तरह की खबरें पढ़ने के लिए zeesalaam.in पर जाएं.