Imran Khan Viral Video: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने अक्सर अपने ऊल जलूल बयानों की वजह से सुर्खियों में छा जाते हैं. सोशल मीडिया पर लोग उनको ट्रोल करना शुरू कर देते हैं. कुछ दिनों पहले इमरान खान ने आटा की कीमत लीटर बता दी और अब उन्होंने पेट्रोल की कीमत इतनी ज्यादा बता दी है कि लोगों ने फिर से घेरना शुरू कर दिया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गुरुवार को एक जलसे को खिताब करते हुए इमरान मौजूदा सरकार की आलोचना कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारे जमाने में एक लीटर पेट्रोल की कीमत डेढ़ सौ रुपये थी. लेकिन मौजूदा सरकार के वक्त में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 2 हजार 36 रुपये है. हालांकि इस बीच उन्हें किसी ने टोक दिया कि पेट्रोल की कीमत 2 हजार 36 रुपये लीटर नहीं है. जिसके बाद इमरान खान कहते हैं कि ये चोर पेट्रोल की कीमत 236 रुपये लीटर ले गए. 


यह भी देखिए: India T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप से पहले वसीम अकरम का बड़ा बयान, भुवनेश्वर को लेकर उगला जहर



यह पहली बार नहीं है जब इमरान खान ने कीमतों को गलत तरीके से पेश किया है. पिछले महीने की शुरुआत में, अपने शासन के साथ मौजूदा सरकार की तुलना करते हुए, पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा कि आटा 50 रुपये किलो था लेकिन आज कराची में आटा 100 रुपये लीटर हो गया है. 


अपने संबोधन में इमरान खान ने भी डीजल की कीमतों को लेकर असमंजस में रहते हुए अपनी सरकार और मौजूदा सरकार के दौरान डीजल की समान कीमत बताते हुए कहा कि आज डीजल 100 रुपये महंगा हो गया है.


यह भी देखिए: Hijab Verdict: ओवैसी ने अदालत के फैसले को बताया गलत, कहा- कुरान के गलत ट्रांस्लेशन का हुआ इस्तेमाल