नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) का आज फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. फाइनल मैच में भिड़ने वाली टीमों में महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व वाली टीम चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और इयोन मॉर्गन की कप्तानी वाली टीम केकेआर (KKR) होंगी. धोनी (Dhoni) की चेन्नई सुपर किंग्स तीन बार पहले भी यह खिताब जीत चुकी है. वहीं केकेआर के नाम भी 2 बार आईपीएल का खिताब रहा है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

चेन्नई सुपर किंग्स का पलड़ा भारी
ऐसे में पहले से कयास लगा पाना मुश्किल है कि कौन यह मुकाबला जीतेगा लेकिन दोनों टीमों के पिछले आंकड़ों पर नजर डालें तो धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का पलड़ा भारी है. दरअसल दोनों टीमें 25 बार आमने-सामने आ चुकी हैं. जिसमें चेन्नई मजबूत स्थिति में नज़र आ रही है. 25 मैच में से कोलकत्ता ने जहां 8 मुकाबले जीते हैं वहीं चेन्नई ने 16 मैच जीते हैं. इसके अलावा दोनों के बीच खेला गया एक मुकाबला बेनतीजा रहा था.


यह भी देखिए: IPL Final: आज संयास लेंगे MS Dhoni? जानिए वजह


बता दें कि इस बार आईपीएल दो चरणों में हुआ है. भारत में चल रहे IPL को कोरोना वायरस की वजह से रोक दिया गया था. जिसके बाद इसका दूसरा चरण UAE मे खेला गया. चेन्नई सुपर किंग्स पहले चरण से ही बेहतरीन परफॉर्मेंस करती आ रही थी लेकिन कोलकत्ता की हालत बहुत खराब थी. कोलकत्ता ने अपने शुरुआती 7 मुकाबलों में से 5 में शिकस्त खाई थी लेकिन आईपीएल के दूसरे चरण में यह टीम एक के बाद एक जीत हासिल करती चली गई.


इस टीम के साथ उतर सकती है कोलकत्ता की टीम
शुभमन गिल, वेंकटेश अय्यर, राहुल त्रिपाठी, इयोन मोर्गन (कप्तान), नितीश राणा, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), शाकिब अल हसन/आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, शिवम मावी, लॉकी फर्ग्यूसन, वरुण चक्रवर्ती.


ZEE SALAAM LIVE TV