Kartik Aaryan and Kiara Advani: एक्टर कार्तिक आर्यन लड़कियों में अपनी एक अलग पहचान रखते हैं. उनके कूल डूड लुक पर लड़कियां फिदा रहती हैं. इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर लड़कियों के दिल में उनके लिए इज्जत बढ़ जाएगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कार्तिक-कियारा ने किया डांस


कार्तिक आर्यन और कियारा अडवाणी अपनी आने वाली फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' के प्रमोशन में बिजी हैं. इसी सिलसिले में कार्तिक और कियारा मुंबई के अंधेरी में अपने नए सॉन्ग 'सुन सजनी' लॉन्च करने पहुंचे. इस दौरान यहां आर्यन और कियारा ने जबरदस्त डांस किया.


देखें वीडियो:



कार्तिक ने उठाई कियारा की सैंडल


डांस करने से पहले कियारा अपनी सैंडल स्टेज पर उतार कर रख दी. इसके बाद जब दोनों डांस करके वहां से जाने लगे तो कियारा ने डां अपनी सैंडल उठानी चाही. इससे पहले कि कियारा अपनी सैंडल उठा पातीं कार्तिक आर्यन ने कियारा कि सैंडल उठा कर दीं. जब कियारा सैंडल पहनने लगीं तो कार्तिक ने उन्हें हाथ से सपोर्ट दिया. सबसे हैरत की बात ये हैं कि आर्यन ने कियारा की चप्पल भरी सभा में उठाई. 


वायरल हो रहा वीडियो


इस वाकिए का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो पर फैंस के मिलेजुले रिएक्शन आ रहे हैं. कुछ लोग कह रहे हैं कि ये पब्लिसिटी के लिए किया गया है तो कुछ लोग कहते हैं कि कार्तिक का जेंटलमेन बिहेवियरल है. 


जल्द रिलीज होगी 'सत्यप्रेम की कथा'


ख्याल रहे कि कार्तिक औक कियारा की फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' 29 जून को रिलीज होने वाली है. फैंस फिल्म का बेसब्री से इंतेजार कर रहे हैं. दोनों इससे पहले 'भूल भुलैया 2' फिल्म में नजर आ चुके हैं.


इस तरह की खबरों को पढ़ने के लिए zeesalaam.in पर जाएं.