Maharashtra News: अदालत की तरफ से मुजरिमों को तरह-तरह की सज़ाएं देते हुए देखा होगा. कुछ सज़ाएं बेहद खतरनाक डरा देने वाली होती हैं तो कुछ बहुत दिलचस्प भी होती हैं. हाल ही में महाराष्ट्र में एक सिख जज ने ऐसी सजा सुनाई है कि हर कोई इस बारे में जानकर हैरान है. दरअसल सिख जज ने आरोपी को अगलो 21 दिनों तक पांचों वक्त की नमाज़ पढ़ने का हुक्म सुनाया है. यह फैसला मजिस्ट्रेट तेजवंत सिंह ने सुनाया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल 30 वर्षीय रऊफ उमर खान पर आरोप था कि उसने लड़क पर लड़ाई की और शख्स को जख्मी भी किया. अदालत के आदेश के मुताबिक आरोपी ने कोर्ट को बताया कि वह एक गरीब आदमी है और परिवार की आजीविका उसी जिम्मे है. ऐसे में अदालत ने उसपर रहम खाया और 21 दिनों तक 5 वक्त की नमाज़ पढ़ने का हुक्म दिया. दरअसल 'प्रोबेशन फॉर ऑफेंडर्स एक्ट' के तहत अदालत अपराधी को इस शर्त पर वार्निंग देकर रिहा कर सकती है कि आरोपी फिर से जुर्म न करे. 


Women of the year: इस मुस्लिम महिला को मिला वुमन ऑफ द इयर का अवॉर्ड, जानिए कौन हैं 24 वर्ष की आयशा सिद्दीका


इसी पर अमल करते हुए मजिस्ट्रेट ने कहा कि "मेरे मुताबिक वार्निंग देने का मतलब यह समझना है कि जुर्म किया गया है, आरोपी का जुर्म साबित हो गया है और उसे याद रखना चाहिए ताकि वह जुर्म को दोबारा न करे." इसलिए मजिस्ट्रेट ने कहा कि इस शर्त पर छोड़ना मुनासिब होगा कि वो कल से 21 दिनों तक लगातार फज्र, ज़ौहर, अस्र, मग़रिब और इशा (पाचों वक्त की नमाज़ के नाम) की नमाज़ अदा करे. 


इस इलाके के मुस्लिम भी लगाते हैं अपने नाम के आगे पंडित, दिलचस्प है वजह


13 साल पुराना है मामला:
हैरानी की बात यह है कि आरोपी जिस मामले में सज़ा दी गई है वह साल 2010 का है. जानकारी के मुताबिक रऊफ खान का ऑटोरिक्शा एक मोटरसाइकिल से टकरा गया था, जिसके बाद रऊफ और बाइक के मालिक के साथ विवाद हुआ था. पुलिस का आरोप है कि रऊफ खान ने शिकायतकर्ता के साथ गाली-गलौज की और मारपीट की, जिससे वह घायल हो गया.


ZEE SALAAM LIVE TV