Pakistani Hot Actress Mathira: अकसर विवादों में रहने वाली पाकिस्तानी हॉट मॉडल, डांसर, होस्ट, सिंगर और एक्ट्रेस मथीरा किसी ना किसी वजह के चलते सुर्खियों में बनी रहती हैं. हाल ही में उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. जिसमें खुदा और इंसान के रिश्ते के बारे में बात कर रही हैं. इस दौरान मथीरा बताती हैं कि उनकी दुआएं महज़ एक हफ्ते के अंदर कबूल हो जाती हैं. मथीरा ने इसके पीछे की वजह भी बताई है. तो आइए जानते हैं कैसे मथीरा की दुआएं एक हफ्ते में कबूल हो जाती हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


इंस्टाग्राम पर मथीरा के इंटरव्यू की एक क्लिप खूब वायरल हो रही है. इंटरव्यू में मथीरा का कहना है कि इंसान अल्लाह से गुफ्तगू करके हलका महसूस करता है और मैं अल्लाह ताला से जुआ करती हूं वो ज्यादा से ज्यादा एक हफ्ते में कुबूल हो जाती है. इसके पीछे की वजह के बारे में मथीरा ने इंसान का खुदा की जात पर ऐतमाद और भरोसा बताया है. एक्ट्रेस कहती हैं कि अगर इंसान का रिश्ता के साथ ऐतमाद का हो तो खुदा आपकी बहुत सी चीजों को माफ करके आपको सब कुछ अता कर देता है. 


यह भी देखिए:
Jannat Zubair New video: आज़ादी का अमृत महोत्सव में दिखा जन्नत का जलवा!



पाकिस्तानी न्यूज वेबसाइट जियो के मुताबिक एक्ट्रेस का यह भी कहना था कि 30 बरस की उम्र के बाद जब मैंने खुद में तब्दीली चाही तो मैंने तहज्जुद पढ़ना शुरू कर दी. इसके अलावा वो कहती हैं कि मेरा मकसद है कि दिन में कम से कम 2 से 3 फर्ज़ नमाज़ भी अदा करूं. क्योंकि सोने और काम करने की वजह से 5 वक्त की नमाज़ अदा नहीं अदा कर सकती. मथीरा आगे कहती हैं कि इंसान के अंदर तब्दीली बहुत जरूरी चीज है. गुजरते वक्त के साथ इंसान में बदलाव आ जाते हैं. मुझे लगता है कि मैं अब जहनी तौर पर ज्यादा मैच्योर हूं और ज्यादा संजीदा हो गई हूं. क्योंकि मैं हर वक्त 15 की लड़की तो नहीं रह सकती. 


Urvashi Rautela: भीड़ में फंसी उर्वशी रौतेला, हुआ हमला, लगाई मदद की गुहार