Delhi To Banda: सोशल मीडिया पर कई बार ऐसी तस्वीर सामने आ जाती है जो इंसान को अंदर तक झिंझोड़ देती है और इंसान को सोचने पर मजबूर कर देती है क्या हम इतने गिर चुके हैं. यूं तो इस तरह की तस्वीरें और घटनाएं देशभर में इतनी होती हैं कि जिनकी गितनी कर पाना मुश्किल हो जाएगा लेकिन हाल ही में देश की राजधानी में ऐसा वाक्या हुआ है. दरअसल यहां एक रिक्शा चालक के अपनी मां की लाश रिक्शे में लाते देखा गया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मध्य दिल्ली के राजेंद्र नगर इलाके में मंगलवार शाम को एक 32 वर्षीय ई-रिक्शा चालक अपनी मां की लाश ले जाता मिला. एक अफसर ने यह जानकारी दी. शाम करीब सात बजे पुलिस को फोन आया कि एक व्यक्ति ई-रिक्शा में एक लाश ले जा रहा है. एक सीनियर पुलिस अफसर ने कहा, पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और पूछताछ में पता चला कि ई-रिक्शा चालक का नाम बेगमपुर निवासी जगदीश है.


नहीं रहे लखनऊ की जानी मानी हस्ती नवाब नवाब जफर मीर अब्दुल्ला, अस्पताल में ली आखिरी सांस


जब वह गंगा राम रोड से पटेल नगर की तरफ जा रहा था, तब एक राहगीर की नजर उस पर पड़ी. अफसर ने कहा, उसने पुलिस टीम को बताया कि उसने अपनी 65 वर्षीय मां धनवती देवी को अंबेडकर अस्पताल में दाखिल कराया था और शाम को उन्हें छुट्टी दे दी गई. उसकी मां लंबे समय से बीमार चल रही थी. आज वह अपनी मां को ई-रिक्शा में बांदा (उत्तर प्रदेश) ले जा रहा था, जहां उनका मूल स्थान है.


उसकी मां के शरीर पर कोई बाहरी चोट नहीं पाई गई है. हालांकि लाश को आरएमएल अस्पताल में रखवा दिया गया है. पुलिस अफसर ने कहा, पोस्टमॉर्टम किया जाएगा और उससे और पूछताछ की जा रही है और उसके बयान का सत्यापन किया जा रहा है. ऐसा लगता है कि जगदीश की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है.


ZEE SALAAM LIVE TV