Viral Video: सोशल मीडिया पर अकसर हैरान करने वाले वीडियो आते हैं. इनमें से कुछ वीडियो दिल को खुश करने वाले होते हैं. ऐसे में सोशल मीडिया पर एक बुजुर्ग जोड़े का वीडियो वायरल हो रहा है. ये बुजुर्ग जोड़ा एक शादी में पंजाबी गाने 'काला शा काला' पर डांस कर रहा है. ये वीडियो इंटरनेट यूजर्स को खूब पसंद आ रहा है. वीडियो देख आप भी मुस्कुरा देंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वीडियो में क्या है?
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बुजुर्ग जोड़ा पंजाबी गाने 'काला शा काला' गाने पर झूम-झूम कर डांस कर रहा है. डांस कर रही महिला ने बेहतरीन साड़ी पहनी है. इसके अलावा बुजुर्ग शख्स ट्रेडिशनल ड्रेस में है. उन्होंने पगड़ी पहनी हुई है. जोड़ा डांस करते हुए काफी खुश है. जब ये जोड़ा एक शादी इवेंट में डांस कर रहा है उस वक्त वहां मौजूद औरतें उनकी हैसला आफजाई कर रही हैं. वह तालियों से उनका स्वागत कर रही हैं. 


यह भी पढ़ें: Viral Video: पुष्पा की एक्ट्रेस ने किया कार्टून वाला डांस; यूजर बोले- आप बहुत मासूम हो


वीडियो के बारे में
दिल्ली के एक डीजे वाले सुखबीर सिंह भाटिया ने ये वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. वीडियो का एक छोटा सा हिस्सा वायरल हो रहा है. उन्होंने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा है कि "इंटरनेट पर सबसे अच्छी चीज". उन्होंने ये भी लिखा है कि "जोड़े का मकसद यार" इस वीडियो को अब तक 1 मिलियन लोगों ने देख लिया है. इस वीडियो पर एक लाख से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं.


यूजर को पसंद आ रही वीडियो
ये वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रही है. इस वीडियो पर लोगों ने खूब कमेंट किए हैं. एक यूजर ने लिखा है कि "बूढ़ी आत्माएं जवान दिलों के साथ". एक दूसरे यूजर ने लिखा है कि "मुझे ये वीडियो बहुत पसंद आया. मैं इसे बार-बार देख रहा हूं." कई यूजर्स ने वीडियो पर दिल कमेंट किया है.