Fastest Reproducing Animal: यह जानवर देते हैं सबसे ज्यादा बच्चे

Fastest Reproducing Animal: आज हम आपको उन जनवरों के बारे में बात करेंगे जो अपने जीवनकाल में सबसे ज्यादा बच्चे देते हैं. इनकी तादाद भी बहुत तेजी से बढ़ रही है.

सिराज माही Tue, 01 Aug 2023-12:23 pm,
1/6

Dog

एक कुतिया एक वक्त में 10 से 12 बच्चे दे सकती है. एक कुतिया एक साल में एक बार बच्चे दे सकती है. इस तरह से कुत्तों की तादाद काफी बढ़ रही है.

 

2/6

Leatherback Sea Turtle

अलग-अलग प्रजाति के कछुए अलग-अलग संख्या में अंडे देते हैं. लेकिन लेदर बैक समुंद्री कछुआ एक बार में 100 अंडे देता है. वह एक सीजन में 2-8 बार अंडे देते हैं. लेकिन इनमें से कुछ ही बचा पाते हैं.

3/6

Arctic Fox

आर्कटिक लोमड़ी भी ज्यादा बच्चे पैदा करने के लिए जानी जाती है. वह एक बार में 15 बच्चे पैदा करती है. 

4/6

Rabbit

खरगोश भी बच्चे पैदा करने में बहुत आगे हैं. उनके बच्चे पैदा करने का टाइम 9 महीने है. उनके गर्भ निर्धारण का वक्त 30 दिन है. 

 

5/6

Guppies

मछली की एक प्रजाति है गप्पे (Guppies) यह भी बहुत तेजी से बच्चे देती हैं. यह तीन से चार माह में अंडे देती हैं. इनका जावनकाल 2 से 3 साल तक होता है.

6/6

Canada Gees

कैनाडियान हंस भी इसी श्रेणी में आते हैं. उनकी तादाद भी काफी तेजी से बढ़ रही है. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link