Rampur Milak Viral Video: सोशल मीडिया पर एक आए रोज़ तरह-तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं. हाल ही में उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले के मिलक में एक अजीब और हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. दरअसल एक महिला नग्न अवस्था में सड़कों पर घूमती नजर आ रही है और लोगों को घर के दरवाज़े खटखटा रही है. घटना इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वायरल हो रहा वीडियो सोमवार रात करीब एक बजे के आसपास का बताया जा रहा है. 1 मिनट 39 सेकेंड का यह वीडियो जब देखने से पता लगता है कि महिला आती है और जो पूरी तरह नग्न अवस्था में होती है. उसके बाल उसकी पीठ पर खुले हुए हैं. वो अचानक एक दरवाज़े की तरफ देखती है और फिर वहां जाकर घंटी बजाने लगती है. काफी देर तक घंटी बजाई लेकिन कोई भी शख्स अंदर से नहीं आया. घंटी बजाने के बावजूद किसी के ना आने के बाद महिला दरवाज़े से ध्यान हटाकर आगे की तरफ देखने लगती है. 


देखिए VIDEO:



यह वीडियो @AtalTv_UP नाम ट्विटर हैंडल के ज़रिए शेयर किया है. जिसके कैप्शन में लिखा है,"बिना कपड़ों वाली लड़का का वीडियो, लोगों को दे रही है जान से मारने की धमकी, ये वायरल वीडियो रामपुर जिले के मिलक थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. सीसीटी में दूसरों के घर की बजा रही घंटी." इस ट्वीट पर रामपुर पुलिस ने भी कमेंट किया है. पुलिस ने कहा,"किए गए ट्वीट के संबंध में थाना मिलक रामपुर पुलिस के ज़रिए टीम कठित कर निगरानी की जा रही है."


ZEE SALAAM LIVE TV