Viral News: हिंदुस्तान में आज भी इस तरह के बहुत से लोग हैं जो शादी के बाद अपनी पत्नी को काम नहीं करने देते. वो उनको सिर्फ हाउस वाइफ बनाना चाहते हैं और नौकरी या कोई अन्य काम छुड़वा देते हैं. हिंदुस्तान ऐसा अक्सर देखने को मिल जाता है और कम ही लोग होते हैं जो इस तरह की सोच के खिलाफ आवाज़ उठाते हैं. ठीक ऐसा ही एक मामला स्पेन में सामने आया. जिसकी कीमत पति को 1 करोड़ 74 लाख 80 हजार रुपये देकर चुकानी पड़ी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल स्पेन की एक अदालत ने एक व्यक्ति को अपनी पूर्व पत्नी को 25 साल से घरेलू काम के लिए 200,000 यूरो (1,74,80,613 भारतीय रुपये) देने का हुक्म दिया है. विदेशी समाचार एजेंसी 'एएफपी' की रिपोर्ट के मुताबिक उनकी शादी संपत्ति विभाजन की एक प्रणाली पर निर्भर थी. जिसमें कहा गया था कि दोनों लोग जो कमाएंगे वो उसी का होगा. हालांकि शादी के बाद पति पत्नी को जॉब नहीं करने दी, जिससे पत्नी के पास कमाई का कोई जरिया नहीं बचा. शादी के बाद पति ने पत्नी को घर के कामकाज तक सीमित कर दिया.


वेलेंटाइन डे के दिन पृथ्वी से टकराकर तबाही मचाएगा यह उल्कापिंड? तेजी से आ रहा है जमीन की तरफ


पूर्व पत्नी ने नाम न छापने की शर्त पर कहा कि उसका पति नहीं चाहता था कि वह घर से बाहर काम करे. ऐसे में कुछ भी ऐसा नहीं था जिससे मैं कुछ कमा सकती थी और मैंने अपने पति की देखभाल करते हुए खुद को घर के सभी कामों में मसरूफ कर लिया. हालांकि जब दोनों किसी बात को लेकर अलग हुए तो महिला ने अपने पति के खिलाफ केस दर्ज करा दिया. 


जब मामला अदालत में पहुंचा, तो जज ने पति को आदेश दिया कि वह महिला को 2 लाख यूरो की आदायगी करे. इसके अलावा जोड़े की दो बेटियों के लिए भी अदालत ने चाइल्डकेयर बत्ता देने का हुक्म दिया. ऐसे में पत्नी को शादी के बाद जॉब ना करने और पति के घर पर काम करने का भी मुआवज़ा भी नहीं दिया गया. अदालत का फैसला आने के बाद महिला का कहना है कि वो इस फैसले बहतु खुश है. 


ZEE SALAAM LIVE TV