Snake Viral Video: सोशल मीडिया पर सांप का एक रेयर वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक कोबरा फन फैलाकर चल रहा है. यह वीडिय इसलिए अद्भुत है क्योंकि बुहत कम सांप फन फैलाकर चलते हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि सांप फन फैलाए हुए है और तेजी से चल रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

देखें वायरल वीडियो:



लोगों को पसंद आ रहा वीडियो


इस वीडियो को sarpmitra_nita_gajare नाम के यूजर ने शेयर किया है. वीडियो को अब तक 6 हजार से ज्यादा लोगों ने शेयर किया है. वीडियो पर कुछ लोगों ने कमेंट भी किया है. आपको बता दें कि वीडियो में जो सांप चल रहा है वह कोबरा है. भारत में कोबरा के काटने से ही सबसे ज्यादा मौतें होती हैं. 


सांप काटे तो क्या करें?


अगर आपको कोबरा सांप काट लेता है तो जरूरी है कि आप शांत बैठ जाएं. घबराएं नहीं. हिलने डुलने से जहर पूरे बदन में फैल जाता है. इसके अलावा चेन, अंगूठी, कसे कपड़े वगैरह निकाल दें. कोशिश करें मरीज को जल्द से जल्द अस्पताल लेकर भागें. मरीज को चलने न दें. सांप के काटने के बाद कपड़ा बांध दें. इसे बहुत टाइट नहीं बांधें. जहां साप ने काटा हो वहां पर किसी तरह की काट पीन न करें.