Saudi Arbia New Project: पिछले कुछ वर्षों से सऊदी अरब दुनिया को अपनी ओर आकर्षित करने की कोशिशों में लगा हुआ है. सऊदी अरब तेल पर से अपना निर्भर हटाकर टूरिज्म की तरफ आना चाहता है. ऐसे में सऊदी सरकार देश में कई तरह के बड़े प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही है. इन्हीं में से एक और प्रोजेक्ट की डिटेल्स सामने आई हैं. सऊदी अरब सरकार ने देश की राजधानी रियाद में न्यू मुरब्बा (New Murabba) नामक का एक नया प्रोजेक्ट खड़ा करने जा रही है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

न्यू मुरब्बा नाम की एक बड़ी इमात रियाद शहर की खूबसूरती में चार चांद लगाएगी और देश में घूमने के लिए आने वाले लोगों के लिए विशेष आकर्षण बनेगी. बताया जा रहा है कि इस इमारत की लंबाई चौड़ाई 400x400 मीटर होगी. डेवलपर्स का कहना है कि संरचना दुनिया में सबसे बड़ी आंतरिक शहर की इमारत होगी. सरकार ने इस इमारत को लेकर एक प्रमोशनल वीडियो जारी किया है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.


यह भी पढ़ें:
इस्लाम के बुनियादी सिद्धांतों पर सवाल उठाने पर बहरीन में मचा बवाल


इस विशाल इमारत के का बाहरी हिस्सा पारंपरिक डिज़ाइन का बना हुआ होगा. इमरात को लेकर कहा जा रहा है कि यह दुनिया का पहला इमर्सिव डेस्टिनेशन होगा, जिसे नवीनतम होलोग्राफिक्स के साथ डिजिटल और वर्चुअल तकनीक के माध्यम से बनाया गया है. अरब न्यूज के मुताबिक इसमें एक म्यूजियम, एक टेक्नोलॉजी और डिजाइन यूनिवर्सिटी, एक मल्टीपर्पज थिएटर और 80 से ज्यादा मनोरंजन और सांस्कृतिक स्थल शामिल होंगे. इसकी एक झलक सऊदी सरकार की तरफ से जारी किए गए वीडियो में दिखाई गई है. 


देखिए VIDEO