नई दिल्ली: चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकत्ता के बीच खेले गए IPL के फाइनल मुकाबिले में केकेआर के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को एक ऐसा जीवनदार मिला जिसकी कोई उम्मीद ही नहीं कर सकता है. जब शुभमन गिल 27 रनों पर खेल रहे थे तो और उनका कैच अंबाती रायुडू ने पकड़ लिया था लेकिन वो फिर भी नॉट आउट दिए गए. अब आप सोच रहे होंगे कि नो बॉल हुई होगी इसलिए उन्हें आउट नहीं दिया गया था लेकिन ऐसा नहीं है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल गेंदबाज रविंद्र जडेजा 10वां ओवर करा रहे थे और जैसे ही उन्होंने ओवरी की तीसरी गेंद फेंकी तो शुभमन गिल (Shubhman Gill) ने एक आसमानी शॉट खेला. उनके यह शॉट काफी ऊंचा गया लेकिन लंबा नहीं जा पाया. जिसको अंबाती रायुडू ने कैप भी कर लिए लेकिन गेंद जिस वक्त आसमान में थी तो कैमरे की केबल से टकरा गई थी जिस वजह से गेंद डॉट करार दी गई. 


देखिए VIDEO: