पत्नी बोली- ना मुनासिब हालात में तस्वीरें खींचता है पति, अदालत ने लगाया 11 लाख का जुर्माना
Dubai News: दुबई में एक महिला ने अपने पति पर अजीबो-गरीब आरोप लगाया है. महिला ने कहा है कि उसका पति गलत वक्त पर भी तस्वीरें खींच लेता है. जिसकी वजह से अदालत ने पति पर 5 हजार दिरहम का जुर्माना लगाया है.
UAE News: अदालतों में पति-पत्नी के अजीबो-गरीब मामले आते हैं, जिनके बारे में आपने मीडिया या फिर सोशल मीडिया पर कई बार पढ़ा होगा. लेकिन आज जिस तरह के मामले में के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं वो बहुत अजीब है. दरअसल एक पति को फोटोग्राफी का क्रेज महंगा पड़ गया है. पत्नी की शिकायत पर अदालत ने पति पर 11 लाख रुपये से ज्यादा का जुर्माना लगाया है.
मामला दुबई का है. UAE समाचार एजेंसी के मुताबिक दुबई की अदालत ने अजीबोगरीब मामले की सुनवाई की. एक यूरोपीय महिला ने अपने पति के खिलाफ प्राइवेट लाइफ में दखल देने की शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि उसके पति को फोटोग्राफी का जुनून है. प्रतिबंधित होने के बावजूद अनुपयुक्त स्थितियों में तस्वीरें लेता है. महिला ने बताया कि उसके पति को फोटोग्राफी का इतना शौक है कि वो गुस्से और रोते हुए भी तस्वीरें खींच लेता है.
"हमने भारत से 3 जंगें लड़ीं, नतीजे में बेरोजगारी और गरीबी मिली, यह वक्त बातचीत का"
यूरोपीय महिला का कहना है कि उसने अपने पति को कई बार ऐसा करने से मना किया, लेकिन वह इन सब हरकतों से बाज नहीं आया. इस दौरान महिला ने घर में लगे सीसीटीवी कैमरे के बारे में बताया. जिसके जवाब में पति से पूछा गया तो उसने घरेलू कर्मचारियों की निगरानी का कारण बताया. महिला ने बताया जब भी मैं सीसीटीवी कैमरे बंद कर देती हूं, मेरे पति नाराज़ और गुस्सा हो जाते हैं." हालांकि अदालत में पति ने अपने ऊपर आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि उसकी पत्नी ने झूठे बयान दिए हैं. इसका वजह आपसी मतभेद हैं.
इस संबंध में दुबई पुलिस के क्रिमिनल एविडेंस इंस्टीट्यूट ने जांच की तो पता चला कि पति अपनी पत्नी की तस्वीरों फोन मेमोरी में सेव करता है. साथ ही सीसीटीवी कैमरे की तस्वीरें भी फोन में कैद रखता है. अदालत ने आरोप साबित होने पर पति को 5,000 दिरहम (11 लाख रुपये से ज्यादा) का जुर्माना और वकील की फीस भरने का हुक्म दिया. इसके अलावा महिला को सिविल कोर्ट से मुआवजे की अर्जी दाखिल करने का हक भी दिया गया है.
ZEE SALAAM LIVE TV