Turkey Snake News: सांप एक ऐसा जानवर है जिसे देखकर अच्छे-अच्छों की डर जाते हैं. लेकिन एक बच्ची ने सांप के काटने पर जो बहादुरी दिखाई है उसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे. दरअसल बच्चा को सांप ने काटा तो उसने उस जहरीने जानवर से डरने की बजाए उसको उठाकर अपने मुंह में रखा और दांतों से उसी को काट डाला. हालांकि घटना 10 अगस्त की है. तुर्की के एक गांव की है. जिसकी अब सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक खबर के मुताबिक पड़ोसियों को बच्ची के चीखने चिल्लाने की आवाज़ आई तो वो फौरन उसकी तरफ भागे और वहां का नजारा देखकर पड़ोसियों के होश उड़ गए. क्योंकि बच्ची ने अपने मुंह में सांप को पकड़ा हुआ था और उसे काट रही थी. पड़ोसियों को मुताबिक बच्ची के होठ और मुंह पर सांप के काटने के निशान भी थे. पड़ोसियों ने फौरन बच्ची और सांप को अलग-अलग करने के बाद बच्ची को अस्पताल में दाखिल कराया. 


यह भी देखिए:
महज़ दो हफ्तों में सूर्यकुमार यादव ने खर्च किए 6 करोड़ रुपये, खुद ही को दिए दो गिफ्ट


खबरों के मुताबिक यह बताया जा रहा है कि जिस समय बच्ची खेल रही थी तभी यह सांप उसके नजदीक पहुंच गया था लेकिन मासूम बच्ची को यह समझ नहीं आया कि यह एक जानलेवा और जहरीला जानवर है. वो उसको खिलौना समझकर खेलने लगी थी. खेल-खेल के दौरान सांप बच्ची पर हमला कर लिया और उसके होठ पर काट लिया. बच्ची भी कहां रुकने वाली थी, उसने भी सांप को मुंह में लिया और दांतों से इस तरह काट डाला कि सांप के दो टुकड़े हो गए. सांप की मौत हो गई, गनीमत यह रही कि बच्ची का हालत बेहतर बताई जा रही है. 


Azadi ka Amrit Mahotsav: कहानी एक शिक्षक की जिसे अंग्रेजों ने दिया बेहोशी की हालत में फांसी!