बरेली:  26 जनवरी को पूरे देश में गणतंत्र दिवस मनाया गया था, जिसमें स्कूलों, कॉलेजों, मदरसों और सरकारी दफ्तरों में झंडा फहराया गया और देशभक्ति से जुड़े प्रोग्राम  आयोजित किये हुए. इसी बीच उत्तर प्रदेश के बरेली के नवाबगंज के एक सरकारी स्कूल में हुए प्रोग्राम का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसपर विवाद पैदा हो गया है. इस वीडियो में  गणतंत्र दिवस के मौके पर स्कूल में तीन छात्राएं स्टेज पर बुर्का पहनकर धार्मिक गीत पर डांस करती नजर आ रही हैं. इस वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया माइक्रो ब्लोगिंग साइट एक्स पर इसकी शिकायत की गई. शिकायत के बाद पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है.



COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल, बरेली के अब्दुल अजीज मैमोरियल हायर सेकेंडरी जूनियर हाई स्कूल में 26 जनवरी को रिपब्लिक डे के मौके पर कल्चरल प्रोग्राम का आयोजन किया गया था. झंडा फहराने के बाद देशभक्ति से जुड़े प्रोग्राम शुरू किये गए थे. इसी दौरान तीन छात्राओं ने बुर्का पहनकर स्टेज पर धार्मिक गीत गाते हुए डांस किया. इस गीत के बोल हैं, 'घबराओ ना बहनों तुम, अल्लाह ही सहारा है, पर्दे में रहे बेटी ये फर्ज हमारा है.' गीत के बोल के लिहाज से इसे नात नहीं कहा जा सकता है. चूंकि, नात का मतलब होता है, जब इस्लाम के आखिरी पैगम्बर मुहम्मद साहब (स.) की तारीफ में कुछ कहा जाए. 



जब इस डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो कई लोगों ने इसे धार्मिक एंगल से जोड़कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. कुछ लोगों ने इसे संस्कृति के खिलाफ बताया, तो कुछ ने इसे धार्मिक भावनाओं से जुड़ा मुद्दा करार दिया है, लेकिन स्कूल में इस तरह धार्मिक गीत जिसमें पर्दा प्रथा का महिमामंडन हो इसे लेकर कुछ लोग ऐतराज़ जता रहे हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म यूज़र्स ने इस पोस्ट के साथ ही @bareillypolice को टैग करते हुए कार्रवाई की मांग की है. इसके बाद मामले की संजीदगी को देखते हुए बरेली पुलिस ने इस वीडियो की जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि हम वीडियो की सच्चाई की जांच कर रहे हैं. इस मामले में स्कूल प्रशासन से भी बातचीत की जा रही है.