Viral Video: बीते दिन सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा था जिसमें नजर आ रहा था कि भाजपा कार्यकर्ता प्रवेश शुक्ला एक आदिवासी शख्स पर खड़े होकर पेशाब कर रहे हैं. इस वीडियो के वायरल होने के बाद बवाल मच गया. हर तरफ से कार्रवाई की मांग उठने लगी. इसके बाद मध्य प्रदेश के सीधी जिले की इंतेजामिया ने प्रवेश शुक्ला पर कार्रवाई करते हुए उनके घर पर बुलडोजर चलवा दिया है. 



COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बताया जाता है कि प्रवेश शुक्ला पर यह कार्रवाई एनएसए के तरह हो रही है. सरकार की तरफ से कहा गया है कि प्रवेश शुक्ला का जो घर अतिक्रमण कर बनाया गया था उसे तोड़ा जा रहा है. यह भी कहा गया कि " प्रवेश शुक्ला के खिलाफ जो कार्रवाई होगी, वह पूरे प्रदेश में नजीर बनेगा." इसके साथ ही भाजपा ने इस मामले में एक जांच कमेटी बना दी है.


बीते कल कांग्रेस के प्रवक्ता अब्बास हफीज ने कहा था कि "आदिवासियों के हितों की झूठी बात करने वाली भाजपा का नेता एक आदिवासी ग़रीब व्यक्ति के ऊपर इस तरह पैशाब कर रहा है. अति निंदनीय कृत्य. @ChouhanShivraj जी यह है आपका आदिवासी प्रेम? इस जंगलराज को क्या कहें और भाजपा नेता की गिरफ़्तारी क्यूँ नहीं हुई? आरोपी का नाम प्रवेश शुक्ला बताया जा रहा है जो कि भाजपा विधायक का प्रतिनिधि है. विधायक केदार नाथ शुक्ला है. भाजपा के दिग्गज नेताओं के साथ आदिवासी युवा पर पेशाब करने वाले आरोपी की तस्ववीरें मौजूद हैं."



इस ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए मध्य प्रदेश के मु्ख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा था कि "मेरे संज्ञान में सीधी जिले का एक वायरल वीडियो आया है. मैंने प्रशासन को निर्देश दिया है कि आपराधी को गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी कार्रवाई कर एनएसए भी लगाया जाए." इसके बाद भाजपा कार्यकर्ता को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ बुलडोजर कार्रवाई हुई है. 


हालांकि यह कहा जा रहा है कि यह वीडियो डेढ़ साल पुराना है. इसके बाद मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा था कि "आरोपी के घर पर बुलडोजर चलेगा. अतिक्रमित हिस्सा को चिह्नित घर उसके घर को तोड़ दिया गया है."