इस शिक्षक की कमाई देखकर जल जाएंगे आप; देखें, स्कूल से ट्रांसफर होने पर बच्चों का हाल
Students Crying after Transfer of Teacher: उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में जब प्राथमिक स्कूल के शिक्षक को किसी दूसरे स्कूल में ट्रांस्फर हो गया और वह स्कूल से जाने लगे तो बच्चे उनसे लिपटकर फूट-फूटकर रोने लगे.
चंदौलीः लोगों को अक्सर शिकायत होती है कि आजकल गुरु-शिष्य के बीच वह रिश्ता नहीं रहा, जो कभी किसी जमाने में हुआ करता था. लेकिन उत्तर प्रदेश के इसी जमाने के एक शिक्षक और उनके विद्यार्थियों के बीच का रिश्ता आप देखेंगे तो आपको अपने विचार बदलने पड़ सकते हैं. अगर आप भी शिक्षक होंगे, तो इस गुरु की कमाई देखकर आपको जलन हो सकती है!
दरअसल, उत्तर प्रदेश के एक सरकारी स्कूल के बच्चों को जब पता चला कि उनके शिक्षक का किसी दूरी जगह ट्रांसफर हो गया है, तो वह अपने शिक्षक से लिपटकर फूट-फूटकर रोने लग. शिक्षक उन्हें बार-बार समझाता रहा कि वह उनसे मिलने जरूर आएंगे और आते रहेंगे, लेकिन बच्चे उन्हें जाने नहीं दे रहे हैं. भावुक कर देने वाले इस पल को किसी ने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया था, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
शिक्षक से लिपटकर रोने लगे छात्र
मामला, उत्तर प्रदेश के चंदौली के रायगढ़ प्राथमिक विद्यालय का है. यहां शिक्षक शिवेंद्र सिंह का हाल ही में दूसरे स्कूल में ट्रांसफर कर दिया गया था. अपने शिक्षक की विदाई पर छात्र इतने जजबाती हो उठे कि उनके लिपट-लिपटकर रोने लगे. इस दौरान वह बच्चों को बार-बार सांत्वना देने की कोशिश करते नजर आए. वीडियो में शिक्षक शिवेंद्र सिंह कहते नजर आ रहे है, मैं जल्द ही आपसे मिलने आऊंगा. कड़ी मेहनत करते रहो. मन से पढ़ो और जिंदगी में तरक्की करो.
चार सालों से स्कूल में तैनात थे शिक्षक
सूत्रों ने बताया कि शिवेंद्र सिंह का पढ़ाने का अंदाज काफी अलग है, जो बच्चों को काफी पसंद आता था. वह छात्रों के बीच अपने पढ़ाने के तरीकों को लेकर बेहद लोकप्रिय थे. शिवेंद्र सिंह 2018 में स्कूल में सहायक शिक्षक के रूप में तैनात हुए थे. उन्होंने बच्चों के बीच जागरूकता बढ़ाने के लिए गेम और सोशल मीडिया का इस्तेमाल किया. वह छात्रों की पढ़ाई को लेकर काफी संजीदा रहते थे. यही वजह है कि स्कूल के हर एक बच्चे का लगाव था उनसे.
ऐसी ही दिलचस्प खबरों के लिए विजिट करें zeesalaam.in