Snake Viral Video: सांप को देखते ही कुछ लोगों को सिहरन सी होने लगती है. इसे देख कर कुछ लोगों की रूप कांप जाती है. कुछ लोग सांप को देखकर फौरन मारने की सोचने लगते हैं, लेकिन वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो सांप को मारते नहीं. उनका तर्क है कि सांप इंसानों के लिए फायदेमंद होते हैं. सांपों के जहर से बहुत कीमती दवा बनती है. ऐसे लोग सांप को पकड़ लेते हैं और उन्हें जंगल में छोड़ देते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

देखें सांप का वीडियो:



लड़की ने पकड़ा सांप 


इसी सिलसिले में सांप पकड़ने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक जगह पर कुछ मूर्तियां बनाई जा रही हैं. यहां पर एक सांप चुपके से आ जाता है. सांप मू्र्ति के नीचे छिप कर बैठ जाता है. इतने में एक लड़की वहां आती है. वह लड़की अपना औजार मूर्ति के नीचे डाल कर सांप को पकड़ती है. 


सांप ने किया हमला


जैसे ही वह लड़की सांप को पकड़ कर उसको खींचती है सांप गुस्से में उस पर हमला करता है, लेकिन वह लड़की होशियारी से अपने आपको पीछे कर लेती है और बचा लेती है. इसके बाद लड़की सांप को पकड़ कर खड़ी हो जाती है. इस पर सांप दोबारा लड़की के पैर पर हमला करता है, लेकिन वह फिर अपने आपको बचाती है. इसके बाद बहादुर लड़की सांप को एक झोले में डाल देती है. यह नजारा पास के खड़े लोग देख रहे हैं. 


यूजर लाइक कर रहे वीडियो


सांप के इस वीडियो को sarpmitra_nita_gajare नाम के यूजर ने शेयर किया है. वीडियो पर अब तक 15 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. वीडियो पर कई यूजर ने कमेंट किया है. कई यूजर्स ने सांप पकड़ने के लिए लड़की की तारीफ की है.


कुछ एक्सपर्ट्स का मानना है कि सांप फूड चेन का हिस्सा होता है. सांप को अगर मारा जाएगा तो पर्यावरण पर इसका गलत असर पड़ेगा. अगर सांपों को मारा जाएगा, तो खेतों में बहुत चूहे हो जाएंगे जो फसलों को बर्बाद कर देंगे.