Viral Video: सोशल मीडिया पर अलग-अलग तरह के डांस वीडियो वायरल होते रहते हैं. आज जो डांस वायरल हो रहा वह थोड़ा अलग है. दरअसल यह डांस किसी लव बर्ड या किसी मियां-बीवी का नहीं है, बल्कि ये डांस बाप बेटी का है. दावा है कि वीडियो में डांस कर रहे दो लोग बाप बेटी हैं. वीडियो खूब वायरल हो रहा है. वीडियो पर कई लोगों ने कमेंट किए हैं. कुछ लोगों ने बाप-बेटी के बॉन्ड की तारीफ की है तो कुछ लोगों ने कहा है कि ये बेहूदगी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

देखें वायरल वीडियो:



वीडियो में क्या है?
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक प्रोग्राम में एक अधेड़ और एक लड़की डांस कर रही है. दोनों 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' गाने पर डांस कर रहे हैं. वीडियो में आदमी ने जहां कुर्ता पाजामा पहन रखा है, तो वहीं लड़की ने लड़की ने घेरदार भारी फ्रॉक पहनी हुई है. बाप-बेटी म्यूजिक पर बेहतरीन डांस कर रहे हैं. वह दोनों डांस करते हुए बेहतरीन एक्सप्रेशन दे रहे हैं. एक बार तो आदमी ने अपनी बेटी को उठा कर एक तरफ से दूसरी तरफ रख दिया. 


यह भी पढ़ें: Viral Video: अरबी गेटअप में लड़की ने तमिल गाने पर किया डांस; बार-बार देखा जा रहा वीडियो


बंटे हुए हैं लोग
सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है. लेकिन इस पर लोगों के मिले जुले कमेंट आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है कि "बाप-बेटी की बॉडिंग." एक दूसरे यूजर ने लिखा है कि "काश मेरी भी बेटी ऐसी ही होती." एक यूजर ने लिखा है कि "मन पूरा खुश हो गया, और उदास भी हुआ क्योंकि मेरे पास पापा नहीं है." एक दूसरे यूजर ने लिखा है कि "आपको शर्म आनी चाहिए." एक यूजर ने लिखा है कि "ये कौन सा कल्चर है.?"


मशहूर है गाना
आपको बता दें कि 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' गाना फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' का टाइटल सांग है. इस गाने को राघव, तनिश्क और अनीस कौर ने गाया है. कृति सेनन और शाहिद कपूर ने गाने पर बेहतरीन डांस किया है. राघव और तनिश्क ने ही गाने को म्यूजिक दी है.