Unwanted Pregnancy: इन 5 आसान तरीकों से रोकें अनचाही प्रेग्नेंसी; नहीं लगाने पड़ेंगे अस्पताल के चक्कर

Siraj Mahi
May 14, 2024

अनचाहा गर्भ
इन दिनों अनचाहा गर्भधारण बड़ी समस्या है. अगर अनचाहा गर्भधारण हो जाता है, तो गर्भपात कराना पड़ता है. यह प्रक्रिया काफी तकलीफदेह है.

गर्भपात
गर्भपात से बचने के लिए हम आपको ऐसे तरीके बता रहे हैं, जिससे आप अनचाहा गर्भधारण रोक सकते हैं.

कंडोम
कंडोम को गर्भधारण को रोकने का सबसे अच्छा तरीका माना जाता है. इससे इंफेक्शन से भी बचत होती है.

डायफ्राम
डायफ्राम सिलिकॉन का बना होता है. इसको सेक्स करने से पहले योनि में डाला जाता है. इससे भी प्रेग्नेंसी नहीं होती है.

कॉपर-टी
यह कॉपर की बनी हुई (T) शेप की एक डिवाइस होती है. इसको योनि में डाल देते हैं, जिससे गर्भधारण नहीं होता.

कॉन्ट्रासेप्टिव इंजेक्शन
इस इंजेक्शन को महिलाओं को हर 12 हफ्तों में दिया जाता है. इससे महिलाओं के हार्मोन को बैलेंस किया जाता है, जिससे गर्भधारण नहीं होता.

'मॉर्निंग आफ्टर' पिल
इसे इमरजेंसी कॉन्ट्रासेप्टिव पिल भी कहते हैं. संभोग करते वक्त अगर आपने गर्भनिरोधक नहीं लिया है, तो इसे बाद में खा सकते हैं.

नोट-
यह जानकारी सामान्य जानकारी पर आधारित है. किसी भी गर्भनिरोधक को अपनाने से पहले अपने डॉक्टर से जरूर सलाह लें.

VIEW ALL

Read Next Story