इतना भी Common नहीं है हिचकी आना, इसके पीछे हो सकते हैं ये 6 कारण

Reetika Singh
May 27, 2024

काफी आम है हिचकी आना
हिचकी आना काफी आम है. हिचकी आने से हम ये सोचने लगते हैं कि कहीं कोई हमें याद तो नहीं कर रहा है. घर पर मां इसे रोकने के कई घरेलू उपाय भी बताती हैं, जैसे कि पानी पियों, ऊपर देखो.

हिचकी क्यों आती है
लेकिन इतनी आम परेशानी का काफी कम लोगों को ही कारण पता होगा है. इस खबर में जानते हैं कि हिचकी क्यों आती है.

डायाफ्राम सिकुड़ना
पेट और फेफड़े के बीच डायाफ्राम होता है. सांस लेने के दौरान डायाफ्राम की महत्वपूर्ण भूमिका होती है. जब कभी किसी वजह से डायाफ्राम सिकुड़ जाता है, तो फेफड़ा तेजी से हवा खींचने लगता है, जिससे हमें हिचकियां आती हैं.

पेट से जुड़ी परेशानियां
पेट से जुड़ी परेशानियों के कारण भी हिचकी आती है. अगर खाना खाने या गैस के चलते पेट भरा-भरा लगे तो भी हिचकी आने लगती है.

पाचन या सांस की नली में गड़बड़ी
पाचन या सांस की नली में गड़बड़ी से व्यक्ति को हिचकी आ सकती है.

जल्दी-जल्दी खाना
बिना चबाकर, जल्दी-जल्दी खाना खाने से भी हिचकी आती है.

जोर से हंसना
बहुत जोर से हंसना भी डायाफ्राम के सिकुड़ने का कारण हो सकता है. इस वजह से भी हिचकी आ सकती है.

तीखा या गर्म खाना
ज्यादा तीखा या गर्म खाने से भी हिचकी हो सकती है.

Disclaimer
इस खबर में बताई गई बातें सामान्य जानकारी पर आधारित है. शरीर में समस्या महसूस होने पर तुरंत डॉक्टर की सलाह लें.

VIEW ALL

Read Next Story