तुकमलंगा गर्मियों में शरीर के लिए है फायदेमंद...

Md Amjad Shoab
May 27, 2024

फायदेमंद
खास तौर पर तुकमलंगा का इस्तेमाल गर्मियों के मौसम में किया जाता है, क्योंकि इसमें कई तरह के तत्व पाए जाते हैं, जो पेट समेत कई तरह के बीमारियों में फायदेमंद है.

कैसे करें उपयोग
तुकमलंगा यानी सब्जा बीज का सेवन कई तरह की ड्रिंक्स जैसे शरबत, फालूदा, मैंगो शेक, नींबू पानी में मिलाकर किया जाता है.

विषाक्त पदार्थ
तुकमलंगा के रोजाना इस्तेमाल करने से शरीर में मौजूद विषाक्त पदार्थ बाहर निकल जाता है. साथ ही यह पेट की गर्मी को कम करके ठंडक पहुंचाता है.

वजन
इसमें मौजूद फाइबर पेट को काफी देर तक भरा हुआ महसूस कराने के साथ ही ज्यादा खाने की इच्छा को कम करते हैं, जिसके कारण शरीर का वजन कम करने में मदद मिलती है.

गैस
तुकमलंगा पेट में गैस की परेशानी होने पर बहुत लाभकारी है.

पेट की जलन
तुकमलंगा को दूध के साथ इस्तेमाल करने से पेट की जलन, एसिडिटी और अपच जैसी समस्या से छुटकारा मिलता है.

डायबिटीज
सब्जा के बीज शुगर को कंट्रोल करने के लिए बेहद फायदेमंद माने जाते हैं, डायबिटीज के मरीज दूध के साथ इसका सेवन कर सकते हैं.

स्किन
तुकमलंगा स्किन रोगियों के लिया बहुत लाभकारा है, इसका पीसा हुआ लेप या नारियल तेल के साथ इसका मिक्स कर लगाने से बहुत फायदा मिलता है.

Dislaimer:-
यह जानकारी हकीम तौसीफुर्रहमान अलीगढ़ी से ली गई है, अगर आपको कोई मेडिकल कंडीशन है तो इसके सेवन से पहले डॉक्टर या किसी एक्सपर्ट से जरूर सालह लें.

VIEW ALL

Read Next Story