Indigestion: दिख रहे हैं ये 7 लक्षण, तो समझ जाएं नहीं पच रहा खाना

पेट से जुड़ी समस्या

आज के समय में हर दूसरे इंसान को पेट से जुड़ी समस्या रहती है. गैस, एसीडिटी, अपच से ज्यादातर लोग परेशान है. ये सारी समस्या पेट में खाना ना पचने के कारण होती है.

क्यों होता है?

शरीर में ऐसी स्थिति ज्यादा जंक फूड, शराब और धूम्रपान करने के कारण होती है. इस स्थिति में व्यक्ति का खाया खाना देर से और धीमी गति से पचता है, जिस कारण व्यक्ति को अपच और सीने में जलन महसूस होने लगती है.

लक्षण

शुरुआत में ही अगर आप इसके लक्षण पहचान लें, तो इसे सुधारा जा सकता है. इस खबर में हम वह लक्षणों के बारे में बताएंगे, जो खाना ना पचने के कारण शरीर में महसूस होता है.

जल्दी पेट भर जाना

खाना खाते वक्त जल्दी पेट भर जाना. मतलब अपने आहार से कम खाना खाए बिना पेट भरा हुआ महसूस करना.

अधिक समय तक पेट भरा रहना

जब शरीर में खाना अच्छे से नहीं पच पाता, आपका पेट लंबे समय तक भरा रहता है. साथ ही आपको भूख भी नहीं लगती.

घबराहट

इस स्थिति में व्यक्ति को कभी-कभी घबराहट भी महसूस होती है.

छाती में जलन

खाना नहीं पचने के कारण छाती में जलन भी महसूस होती है.

जीभ में मैल

अपच की स्थिति में जीभ में मैल जमने लगता है.

पेट फूल जाना

इस स्थिति में आपका पेट भी भूलने लगता है.

पेट में दर्द

जब पेट में खाना अच्छे से नहीं पच पाता, तो व्यक्ति के पेट में दर्द महसूस होता है.

Disclaimer

इस खबर में बताई गई बातें सामान्य जानकारी पर आधारित है. किसी प्रकार की समस्या होने पर तुरंत डॉक्टर की सलाह लें.

VIEW ALL

Read Next Story