ट्रेकिंग पर जाते वक्त इन 7 बातों का रखें ध्यान, वरना मुसीबत में पड़ सकते हैं आप
Reetika Singh
Jun 08, 2024
ट्रेकिंग पसंद कर रहे लोग हर किसी को घूमने का शौक होता है. किसी को पहाड़ पसंद आता है, तो किसी को समुंद्र. आजकल लोग पहाड़ों पर ट्रेकिंग करना भी पसंद कर रहे हैं.
इन बातों का रखे ध्यान लेकिन ट्रेकिंग काफी खतरनाक हो सकती है. ट्रेकिंग करते वक्ति बहुत सी बातों का ध्यान रखना चाहिए. इस वेब स्टोरी में हम आपको ऐसी बातें बताएंगे, जो कि ट्रेकिंग करने वालों के लिए जानकारी रखना बहुत जरूरी है.
मौसम की जानकारी ट्रेकिंग करने से पहले बहुत जरूरी है कि आप मौसम की पूरी जानकारी ले लें, क्योंकि खराब मौसम में ट्रेकिंग करना खतरे से खाली नहीं है.
जरूरी सामान पैक करें ट्रेकिंग करने से पहले जरूरी सामान पैक कर लें, जैसे कि गर्म कपड़े, रेनकोट, खाना-पानी, फर्स्ट एड किट.
ग्रुप में करें ट्रेकिंग ट्रेकिंग के दौरान बहुत जरूरी है कि आप ग्रुप में ट्रेकिंग करें. अकेले ट्रेकिंग करना काफी खतरनाक हो सकता है.
मैप और कम्पास किसी नए जगह पर ट्रेकिंग करते वक्त मैप और कम्पास को साथ रखना चाहिए. इससे आपको रास्तों को लेकर आसानी होगी.
मोबाइल और पावर बैंक चार्ज रखें ट्रेकिंग करने वक्त ऐसा मुमकिन है कि आपको चार्जिंग पॉइंट न मिले. तो हमेशा अपने साथ पावर बैंक रखें.
स्थानीय लोगों की मदद लें कही कुछ भी कंफ्यूजन होने पर तुरंत स्थानीय लोगों की मदद ले लेनी चाहिए.
राहत और बचाव दल से संपर्क करें अगर स्थिति ज्यादा खराब हो गई और आपको आगे क्या करना है समझ न आए, तो तुरंत राहत और बचाव दल से संपर्क करें.