Air Travel करते वक्त अपनाएं ये 7 आसान टिप्स, सस्ता और आरामदायक होगा सफर
Reetika Singh
Jun 08, 2024
महंगी और थकान वाली हो सकती है हवाई यात्रा हवाई यात्रा काफी महंगी और थकान वाली हो सकती है. हवाई यात्रा करते वक्त कई चीजों का ख्याल रखना पड़ता है.
हवाई यात्रा के आसान टिप्स इस खबर में हम आपको हवाई यात्रा के ऐसे आसान टिप्स के बारे में बताएंगे, जो कि आपकी यात्रा काफी सस्सी और आरामदायक कर सकती है.
अपग्रेड मांगे कई बार एयरलाइंस यात्रियों को अपग्रेड दे देता है. इसलिए अपग्रेड मांगने से न डरें.
बेहतर सीट के लिए पूछे चेक-इन के वक्त हमेशा बेहतर सीट के बारे में लिए पूछना चाहिए, सीट होने पर वे यात्रियों को मनचाहा सीट दे देते हैं.
पोर्टेबल चार्जर कई बार एयरपोर्ट पर चार्जिंग पॉइंट उपलब्ध नहीं होते हैं. इसलिए भागादौड़ से बचने के लिए पोर्टेबल चार्जर का इस्तेमाल करें.
सुबह की फ्लाइट बुक करें अगर आप शांति से हवाई यात्रा करना चाहते हैं तो हमेशा सुबह की उड़ान बुक करें.
चेक-इन सामान की तस्वीर लें हमेशा चेक-इन बैग की फोटो लेनी चाहिए, इससे आपको बैग ढूंढने में मदद मिलती है.
पानी की खाली बोतल कैरी करें हवाई यात्रा के दौरान पानी की खाली बोतल कैरी करें. एयरपोर्ट पर पानी काफी महंगा होता है. तो एयरपोर्ट पर आप बोतल में पीने वाला पानी भर सकते हैं.
लाइन में इंतजार नहीं करें फ्लाइट रद्द होने पर, भेड़-बकरी की तरह डेस्क पर लाइन में नही लगें. एयरलाइन को कॉल करके फ्लाइट दोबारा बुक कराएं.