बेहद हसीन हैं एशियाड रजत पदक विजेता आशी चौकसे

Md Amjad Shoab
Sep 27, 2023

19वें एशियन गेम्स में भारत ने 4 गोल्ड सहित कुल 16 पदक जीत लिए हैं.

महिला शूटर टीम ने 10 मीटर में एयर राइफल में रजत पदक जीता है, इसमें रमिता, मेहुली घोष और आशी चौकसे शामिल हैं.

भारत ने 1886 स्कोर किया था, जबकि चीन ने 1896 स्कोर कर गोल्ड पर कब्जा जमाया.

इस दौरान मध्य प्रदेश की आशी चौकसे ने काफी प्रभावित किया.

आशी चौकसे ने 2017 में शूटिंग करियर की शुरुआत की थी.

इन्होंने अपने 6 साल के छोटे से करियर में कई पदक जीते हैं.

आशी ने 2023 में बाकू में हुए सीनियर शूटिंग वर्ल्ड कप में मिक्स टीम इवेंट में गोल्ड मेडल जीता था.

आशी ने 2022 में चागंवोन वर्ल्ड कप में कांस्य पदक जीता था.

10 मीटर में रजत पदक जीतने के बाद अब आशी 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन स्पर्धा में भाग लेंगी.

VIEW ALL

Read Next Story