अचानक से आपका किसी फंक्शन में जाने का प्लान बन जाए लेकिन आपके पास पार्लर जाने का भी टाइम नहीं हो, तो आप घर में ही फौरन इस फेस पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं.
MD Altaf Ali
Nov 04, 2024
ब्लीच ज्यादातर महिलाएं फौरन ग्लो के लिए ब्लीच का इस्तेमाल करती हैं, जो वक्त के साथ-साथ चेहरे को खराब कर देता है.
अंदर से ग्लो की जरूरत चेहरे को हमेशा अंदर से ग्लो करने की जरूरत है, ना कि बाहर से. ऐसे करने से आपके चेहरे पर नेचूरल ग्लो आता है.
ऐसे में आज हम आपको घर पर पड़ी चीजों से फेस पैक बनाने का बेजोड़ तरीका बताने जा रहे हैं.
सामग्री इस फेस पैक के लिए आपको पपीता, मुल्तानी मट्टी, शहद और नींबू की जरूरत पड़ेगी
इस फेस पैक को बनाने के लिए आपको पपीते का एक छोड़ा सा टुकड़ा लेकर उसमें शहद, नींबू का रस और फिर एक चम्मच मुल्तानी मिट्टी डालकर सभी को मिला लेना है, जिससे एक पेस्ट बनकर तैयार हो जाएगा.
30 मिनट तक लगाकर रखें इस फेसपैक को चेहरे पर लगाकर 30 मिनट तक छोड़ दें, इसके बाद गुनगुने पानी से अपने चेहरे को धो लें.
चेहरा चेहरा धोने के बाद आपको एहसास होगा कि आपका चेहरा काफी सॉफ्ट और चमकता हुआ दिख रहा है.
इस फेस पैक का इस्तेमाल करने से अगर आपके चेहरे पर किसी तरह का कोई इंफेक्शन होता है तो आप इसे इस्तेमाल ना करें और अपने डॉक्टर से सलाह लेकर अपना स्किन टाइप जान लें, फिर किसी तरह का कोई भी फेसपैक को चेहरे में यूज करें.