Breast Cancer महिलाओं में काफी ब्रेस्ट कैंसर के मामले सामने आ रहे हैं, जिसकी वजह से काफी मौते भी होती हैं.
Sami Siddiqui
Jul 03, 2024
ब्रेस्ट कैंसर ब्रेस्ट कैंसर को शुरुआत में ही पहचाना जा सकता है, और कॉम्पलीकेशन को बचाया जा सकता है
ब्रेस्ट कैंसर के लक्षण आज हम आपको ब्रेस्ट कैंसर के शुरुआती लक्षणों के बार में बताने वाले हैं. तो आइये जानते हैं.
पेनलेस लंप ब्रेस्ट में गांठ होना. जरूरी नहीं है कि यह गांठ दुखे, बिना दुखने वाली गांठ भी कैंसर हो सकती है.
बगल जरूरी नहीं है यह गांठ बेस्ट में हो. बगल में हुई गांठ भी ब्रेस्ट कैंसर का कारण हो सकती हैं.
साइज ब्रेस्ट के साइज में अचानक कमी या ज्यादा होना ब्रेस्ट कैंसर का शुरुआती लक्षण हो सकता है.
डिस्चार्ज निपल्स से डिस्चार्ज होना ब्रेस्ट कैंसर के अमह लक्षणों में से एक है.
निपल्स की स्किन निपल्स की स्किन में अचानक आने वाला बदलाव जैसे स्कैली, खुरदुरी, या फिर लालीपन आना.
Disclaimer यह जानकारी डॉक्टर रिचा सिन्हा से ली गई है. अगर आपको स्टोरी में बताई गई चीजें महसूस हो रही हैं, तो डॉक्टर की सलाह के बाद स्क्रीनिंग जरूर कराएं.