Cancer
कैंसर एक घातक बीमारी है और यह कई कारण से होती है.

Sami Siddiqui
Apr 19, 2024

कैंसर पैदा करती हैं
आज हम आपको ऐसी चीजें बताने वाले हैं, जिन्हें आपको अपने किचन से तुरंत हटा देना चाहिए. क्योंकि यह कैंसर पैदा करती हैं

तो चलिए जानते हैं पूरी डिटेल


नॉन स्टिक बर्तन से नुकसानदे केमिकल रिलीज होते हैं, जो कैंसर पैदा करते हैं. इसकी जगह आप सेरेमिक या फिर आयरन के बर्तन इस्तेमाल कर सकते हैं.


मोम बत्ती के जलने से टॉलीन और बेंजेन नाम के केमिकल रिलीज होते हैं जो कैंसर पैदा करता है. इसकी जगह आप सोय या फिर बीवैक्स कैंडल इस्तेमाल कर सकते हैं.


प्लास्टिक कंटेनर भी कैंसर पैदा करते हैं. इसमें बीपीए होता है जो कैंसर पैदा करता है. इसकी जगह ग्लास या फिर स्टील के बर्तन का इस्तेमाल करें.


घर की सफाई करने वाले केमिकल्स भी कैंसर पैदा करते हैं. ऐसा क्लीनर चुनें जिसें अमोनिया, फॉर्मेल्डिहाईड और क्लोरीन न हो. इसकी जगह आप बेकिंग सोडा या सिरके का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.


घर से मक्खी या फिर कीट को भगाने वाले कीटनाशक भी कैंसर पैदा करने के काम कपते हैं. घर पर ज्यादा समस्या होने पर ही पेस्ट कंट्रोल कराएं.

Disclaimer
ऊपर बताई गई चीजों से परहेज करें और किसी भी तरह की समस्या होने पर डॉक्टर की सलाह जरूर लें.

VIEW ALL

Read Next Story