Cancer
हमारा ज्यादातर वक्त घर या ऑफिस में गुजरता है, ऐसे में यह जरूरी है घर में ऐसी चीजों से परहेज करें जो कैंसर पैदा करती हैं.

Sami Siddiqui
Jun 05, 2024

कैंसर की बीमारी
कैंसर की बीमारी ऐसी है जिसका इलाज होना काफी मुश्किल हो जाता है. आखिर में पेशेंट की मौत होना लगभग तय होती है.

क्यों होता है कैंसर
कैंसर की बीमारी कई कारण की वजह से होती है. जिसमें से अहम चीजें हम आपको आज बताने वाले हैं.


तो आइये जानते हैं कि घर में वह कौनसी चीजें हैं, जिनकी वजह से कैंसर पैदा होता है.

इंसेक्टीसाइड
घर में हम अकसर मच्छर या मक्खी को भगाने के लिए स्प्रे या फिर दूसरी चीजों का इस्तेमाल करते हैं, इन चीजों में organophosphate, carbamate और organochlorine नाम के केमिकल होते हैं जो कैंसर पैदा करते हैं.

पर्दे और चादर
अगर आपके घर में कोई सिगरेट पीता है तो कोशिश करें कि पर्दों को और चादरों को हर दूसरे तीसरे दिन बदलें. क्योंकि सिगरेच में कैडमियम होता है जो चादरों और पर्दों में बस जाता है और कैंसर पैदा करता है.

कैंडल्स
हम घर में अकसर खुशबू बिखेरने के लिए सेंटेड कैंडल्स या फिर रूम स्प्रे का इस्तेमाल करते हैं. ज्यादातर ऐसे प्रोडक्ट्स कैंसर पैदा करते हैं.

किचन
काफी लोग किचन में सही एग्जॉस्ट नहीं रखते हैं. खाना बनते वक्त कई तरह के केमिकल हवा में उड़ते हैं जो कैंसर पैदा करते हैं.

बर्तन
नॉन स्टिक और पॉलिश्ड वूडेन बर्तन कैंसर पैदा करते हैं. आफ स्टील या फिर सेरेमिक बर्तन खरीदें. अगर लकड़ी के बर्तन खरीद रहे हैं तो सुनिश्चित करें उनपर पोलिश न हुई हो.

Disclaimer
यह जानकारी Oncologists डॉक्टर राहुल मेहता से ली गई है. किसी भी तरह के लक्षण दिखने पर डॉक्टर की सलाह जरूरी है.

VIEW ALL

Read Next Story