Cancer
कैंसर एक ऐसी समस्या है किसी की भी जिंदगी को काफी मुश्किल बना देता है.

Sami Siddiqui
Jul 11, 2024

पुरुषों में कैंसर
आज हम आपको ऐसे ही कैंसर के बारे में बताने वाले हैं, जो केवल पुरुषों में होता है.


आज हम जिस कैंसर की बात कर रहे हैं, उसे टेस्टीक्युलर (अंडकोश का कैंसर) कैंसर कहते हैं.

खुद जांचने पर होता है अंदाजा
खास बात यह है कि इस कैंसर के कुछ खास लक्षण नहीं होते हैं, अगर आप खुद ही जांचना चाहें को पता लग पाता है.

नपुंसकता का खतरा
इस कैंसर की वजह से नपुंसकता आ सकती है और पुरुषों में टेस्टोस्टेरोन लेवल एकदम कम हो सकता है.

कैसे करें पहचान
तो आइये जानते हैं, कि आप इस कैंसर की कैसे पहचान कर सकते हैं, क्योंकि इसमें दर्द भी नहीं होता है.

लंप
अगर आपको अपने हाथ से छूने पर किसी भी टेस्टिकल के किसी भी साइड लंप दिखता है, तो यह कैंसर का लक्षण है.


कुछ मामलो में ब्रेस्ट टिश्यूज में सूजन आ जाती है, जो टेस्टीक्युलर कैंसर को दर्शाती है.

Disclaimer
यह ऑन्कोलोजिस्ट डॉक्टर प्रेरणा से ली गई है. अगर आपरो अपने अंदर कोई लक्षण महसूस होते हैं तो डॉक्टर की सलाह जरूर लें.

VIEW ALL

Read Next Story